Barmer हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी कविता प्रस्तुत की गई
Aug 8, 2024, 21:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, स्थानीय जहरीला साहित्य सदन प्रागंण में बुधवार को भीलवाड़ा प्रतापनगर से आए दूरदर्शन के कवि ओम अंकुर के मुख्य आतिथ्य में ख्यातिनाम कवियों ने सावन की फुहारों बीच हिन्दी, उर्दू व राजस्थानी में अपनी प्रस्तुतियां दी।
कवि नरेन्द्रकुमार श्रीश्रीमाल विनय ने बताया कि वरिष्ठ कवि डॉ. गोरधनसिंह सोढा जहरीला ने सावन व देशभक्ति की हिन्दी राजस्थानी गजलों की प्रस्तुति दी। कवि ओमजी अंकुर ने प्रेमरस की धारा बहाकर माहौल सुरमयी कर दिया। वरिष्ठ कवि चन्द्रप्रसाद गुप्ता चन्द्र ने सावन मनभावन के साथ नागपंचमी पर दोहे सुनाए। कवि मेघराज मेघ व वरिष्ठ कवि उमरफारूक गौरी ने प्रस्तुति दी।