Barmer हरितिमा होंगी बाड़मेर की नई अतिरिक्त जिला कलेक्टर
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भजनलाल सरकार ने आईएएस सूची जारी करने के कुछ ही घंटों बाद आरएएस की 386 जंबो सूची जारी कर दी है। इसमें बाड़मेर एडीएम, एसडीएम समेत जिले के पांच आरएएस अफसरों का तबादला किया गया है। एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत की जगह हरीतिमा को लगाया गया है। उनका तबादला जोधपुर जेडीए सचिव से हुआ है। बाड़मेर एसडीएम के पद पर वीरमाराम को लगाया गया है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने आईएएस के बाद आरएएस तबादलों की सूची जारी कर दी है। अब आईपीएस की सूची आज कभी भी जारी हो सकती है। जिले में आरएएस की सूची में 6 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें जिले में एक आरएएस अफसर का तबादला किया गया है।
बाड़मेर जिले में तहसीलदार से पदोन्नत दो आरएएस को लगाया गया है। बाड़मेर एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत का तबादला बालोतरा एडीएम पद पर किया गया है। उनकी जगह बाड़मेर एडीएम के पद पर हरीतिमा को लगाया जाएगा। बाड़मेर एसडीएम के पद पर वीरमाराम को लगाया गया है। उनका तबादला आबूरोड सेड़वा से हुआ है। आरएएस बांदरी नारायण को मलाणा डूंगर (सवाई माधोपुर) से एसडीएम सेड़वा के पद पर लगाया गया है। शिव एसडीएम भवानी सिंह को जिले में स्थानांतरित कर चौहटन का एसडीएम लगाया गया है। तहसीलदार से पदोन्नत कालूराम कुम्हार को धोरीमन्ना एसडीएम तथा हीर सिंह चारण को शिव एसडीएम लगाया गया है।