Barmer प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिले में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की विधिवत शुरूआत हुई। जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी एवं सभापति दिलीप माली ने श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की।
भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान वर्चुअली उदबोधन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान महज सफाई अभियान तक सिमटकर नहीं रहना चाहिए। इसके माध्यम से जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत हैं। भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर भगवान महावीर टाउन हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश एवं प्रथम किश्त हस्तातंरण, द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि अंतिम छोर पर प्रत्येक व्यक्ति तक राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचे। इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।