Barmer पौधे लगाकर कर जनता को दिया जागरूकता संदेश
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीम मालानी ने स्थानीय गेहूं रोड स्थित ईदगाह मैदान में सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। टीम मालानी की अध्यक्ष सलमा बानो ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली को सफल बनाने के लिए लड़कियों और महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। आज लगाए गए पौधे हमारी आने वाली पीढ़ी के जीवन में काफी कारगर साबित होंगे। सचिव बेनजीर खान ने कहा कि टीम मालानी का जल्द ही विस्तार किया जाएगा तथा कार्ययोजना तैयार की जाएगी। मैदान में ओलियंडर, गुलमोहर, बादाम, चीकू, अशोक, नीम आदि फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गंगा देवी, लीला देवी, धाई देवी, कमला कुमारी, धुरी देवी,
ममता, मांगी देवी, शांति देवी, शफात बानो ने पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इसी प्रकार जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से कृषि उपज मंडी बाड़मेर परिसर में मंडी सचिव जय किशन विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं हंसराज कोटडिया, वीरचंद वडेरा, गौतमचंद बोथरा एवं अरूण वडेरा के विशिष्ट आतिथ्य तथा पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।