Barmer गायत्री परिवार का आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर उत्कर्ष 2024 शुरू
Jun 15, 2024, 09:59 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा जीवन जीने की कला के सिद्धांतों को विकसित करने के उद्देश्य से गायत्री परिवार की युवा इकाई दीया की ओर से पांच दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर उत्कर्ष 2024 का शुभारंभ बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ में हुआ।
शिविर प्रवक्ता भरत कुमार ने बताया कि उद्घाटन सत्र का शुभारंभ अतिथि बंशीधर तातेड़, रेवंत सिंह, चूनाराम विश्नोई, दुर्ग सिंह, बसंती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रार्थना एक तुम्हीं आधार सद्गुरु मंजू कंवर ने प्रस्तुत की। रोचक गतिविधि के माध्यम से प्रतिभागियों को महाराणा प्रताप, स्वामी विवेकानंद, अमृता देवी, श्रीराम तथा सावित्री बाई फुले आदि नाम के पांच समूह दिए गए।