Barmer फाइनेंस कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लाखों रुपए लूटे
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क , आंखों में मिर्ची पाउडर डाल फाइनेंस कर्मचारी से 3.25 लाख रुपए की लूटने वाले एक और आरोपी को बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वांटेड 13 माह से फरारी काट रहा था। इस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है।पचपदरा पुलिस के अनुसार फाइनेंस कर्मचारी रमाकांत ने 19 अगस्त 2023 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि फाइनेंस कंपनी के रुपयों को अलग-अलग ग्राहकों से किश्ते लेकर जमा करवाता हूं। 19 अगस्त को अलग-अलग ग्राहकों से किश्तों के मार्फत करीब 3 लाख पच्चीस हजार रुपए का कलेक्शन कर बड़नावा जागीर से रवाना होकर बालोतरा आ रहा था।
रास्ते में बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर 3.23 लाख रुपए लूट लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पहले पप्पू खान व रेशे खान को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया था। वारदात में शामिल मोहम्मद खान की पुलिस टीम लंबे समय से तलाश कर रही थी।तकनीकी व सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद खान पुत्र कादर खान निवासी बड़नावा जागीर, पचपदरा को डिटेन कर पूछताछ की गई। जुर्म कबूलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नेमाराम, नेमीचंद और गेनाराम शामिल है।