Aapka Rajasthan

Barmer दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

 
Kota चोर कहने पर शोरूम सेल्समैन ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जाँच शुरू 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले में दहेज के लिए प्रताड़ित और तंग आकर विवाहिता ने सुसाइड कर लिया था। जिले की सिवाना पुलिस ने 25 दिन बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार जालोर जिले के सायला पुलिस थानान्तर्गत तालियाणी गांव निवासी घेवराराम पुत्र कसनाराम ने 19 अगस्त 2024 को सिवाना पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि बेटी सौरम की शादी दो साल से पहले कमलेश पुत्र गीगाजी निवासी इंद्राणा के साथ की थी।

शादी के वक्त बेटी को हैसियत के अनुसार दहेज व सोने-चांदी के आभूषण व घर में उपयोग में लिए जाने वाले सामान को दिया था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था। बेटी को जमाई कमलेश दहेज कम लाने तथा पिता की एक पुत्री का हवाला देते हुए तंग व परेशान करने लगा।

19 अगस्त को सुबह 7 बजे सुरेश के के मोबाइल पर हड़मानाराम का फोन आया और बताया कि तुम्हारी बहन सौरम की मौत हो गई है।

नाहटा हॉस्पिटल पहुचने पर वहां मौजूद लोगों के रूबरू गीगाजी व कमलेश से घटना की बात पूछी तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। टांके में सुसाइड करने की बात कही। मॉर्च्युरी में जाकर देखा तो सौरम के मुंह में झाग व खून आया हुआ है।