Aapka Rajasthan

Barmer बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

 
Udaipur नवविवाहिता की तबीयत बिगड़ने से मौत, छाया मातम

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, खेत पर काम कर रहे किसान करंट की चपेट आ जाने से गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान किसान की हॉस्पिटल में मौत हो गई।

घटना बाड़मेर जिले के शिव राजबेरा गांव की है। जानकारी मिलने पर शिव पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। शव को बाड़मेर गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शिव थाने के राजबेरा गांव के हीरसिंह की ढाणी निवासी ओमप्रकाश (37) पुत्र लालाराम अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ट्यूबवेल की मोटर शुरू करने के दौरान अचानक करंट आ गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। परिवार के लोग उसे शिव हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया। बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शिव थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया- किसान ओमप्रकाश की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि मोटर स्टार्ट करने के दौरान करंट आया है। मृग दर्ज कर ली है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।