Barmer ऊर्जा मंत्री ने भिंडा गांव में सौर ऊर्जा प्लांट का किया उद्घाटन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे के दौरान भिण्डा में प्रधानमंत्री-कुसुम ए योजना के तहत 2 मेगावाट व 1 मेगावाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया। डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने बालिका गेस्ट हाउस में पौधारोपण किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री-कुसुम ए योजना के तहत 2 मेगावाट के इस सोलर प्लांट से भिण्डा ग्रिड सबस्टेशन को रोशनी मिलेगी। इसके अलावा 1 मेगावाट के सोलर प्लांट से जेठानियों की ढाणी को रोशनी मिलेगी। इस अवसर पर नागर ने कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय ले रही है।
नागर ने प्रधानमंत्री-कुसुम योजना व पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना जैसी सौर ऊर्जा केंद्रित योजनाओं में अधिक से अधिक जनभागीदारी का आह्वान किया है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता (पाली) अजय माथुर व अधीक्षण अभियंता (बालोतरा) सोनाराम पटेल सहित डिस्कॉम के अभियंता व अधिकारी मौजूद थे।