Aapka Rajasthan

Barmer खत्री समाज की आमसभा में सेवाराम को अध्यक्ष चुना

 
Barmer खत्री समाज की आमसभा में सेवाराम को अध्यक्ष चुना 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के हिंगलाज माता मंदिर में सोमवार को आम सभा का आयोजन हुआ। सभा अध्यक्ष वासुदेव धनदेव ने आम चुनाव में अध्यक्ष व मंत्री के नाम का प्रस्ताव मांगा। आम सभा के दौरान समाज अध्यक्ष पद पर सेवाराम भूत व सचिव पद पर ओमप्रकाश भूत को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। प्रवीण बिछड़ा ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष ललित किरी ने पिछला लेखा जोखा पेश किया।

इस अवसर पर रतनलाल किरी (पूर्व सभापति), मदनलाल भूत, कानमल भूत, बाबूलाल किरी, जगदीश वारडे, रमेश छूंछा, देवकिशन छूंछा, नारायण दत्त काकू, खूबचंद किरी, मुरलीधर वारडे, सोहनराज धनदेव, अशोक किरी, अश्विनी किरी, स्वरूप डलोरा, भाविन छूंछा, ललित छूंछा, विजय किरी, नरेश भूत, मुकेश किरी, योगेश भूत सहित समाज बंधु मौजूद रहे।