Aapka Rajasthan

Barmer इको क्लब में विद्यार्थियों को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

 
Barmer इको क्लब में विद्यार्थियों को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शिक्षा विभाग समसा बाड़मेर के निर्देशानुसार यूथ एवं ईको क्लब आधारित सदन सुदृढ़ीकरण कर विद्यार्थियों के जीवन कौशलों का विकास करने के उद्देश्य से भारती एयरटेल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से डाइट बाड़मेर में संदर्भ व्यक्ति आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन हुआ। जिसमें डाइट प्रधानाचार्य चैनाराम चौधरी, उप प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी तथा डीआरयू प्रभारी सरोज चौधरी के निर्देशन में आमुखीकरण कार्यशाला का आरम्भ हुआ।

डाइट प्रधानाचार्य चैनाराम चौधरी ने बताया कि कार्यशाला के सत्र सुदीप कुलश्रेष्ठ, मोहित शर्मा, हितेश शर्मा, ओमप्रकाश सरगरा की ओर से यूथ एंड ईको क्लब आधारित सदन प्रक्रिया से सम्बन्धित गाइडलाइन साझा की।

प्रधानाचार्य चैनाराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार यूथ एवं इको क्लब आधारित सदन वार विद्यालयों में गतिविधियों से विद्यार्थियों में जीवन कौशलों का विकास संभव है। इस कड़ी में भारती एयरटेल फाउंडेशन नियमित तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है।