Aapka Rajasthan

Barmer डाइंग कैडर विरोध, डॉक्टरों का धरना 5वें दिन भी जारी

 
Barmer डाइंग कैडर विरोध, डॉक्टरों का धरना 5वें दिन भी जारी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसाइटी (राजमेस) में पहले से कार्यरत मेडिकल टीचर्स को डाइंग कैडर घोषित करने के विरोध में बाड़मेर में पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को प्रोफेसर डॉक्टरों ने सरकार की सद़्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। वहीं, धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी भी की। डॉक्टरों ने कहा कि हमारी सीएम और मंत्री जी से विनम्र अपील है कि हम डॉक्टर टीचर्स में असंतोष व्याप्त है। जो डाइंग कैडर के चलते बहुत परेशान है। हमारी जायज मांगों को सरकार समझे और इस कैडर को खत्म करके हमारे पर आरएसआर के नियम लागू किए जाए।

डॉक्टरों ने हड़ताल पर बैठने के साथ ही धरना स्थल पर मरीज परेशान नहीं हो इसके लिए पास में ओपीडी भी शुरू कर दी है। डॉक्टरों ने कहना है कि हमारी मंशा नहीं है कि कोई मरीज हमारी वजह से परेशान हो। हम लोग डॉक्टर मरीजों को परामर्श के साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते भी है।

डॉक्टर अनिल सेठिया का कहना है कि राजस्थान में जब 17 मेडिकल कॉलेज खुले थे। उस समय तब डॉक्टरों ने पुरानी जॉइनिंग छोड़कर राजमेस ज्वाइन किया। कुछ नए डॉक्टर भी आए। उस में मेडिकल टीचर्स की बड़ी कमी थी। हम लोगों ने कॉलेज की नींव रखी। धीरे-धीरे हमने इन कॉलेज को बढ़ाया। आज बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से नया बेंच भी निकलने जा रहा है। इंटर्न में अपनी सेवाएं दे रहा है।