Aapka Rajasthan

Barmer डूगेरो का तला गाँव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 
Dholpur युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जानकारी के अनुसार बाबूलाल की शादी मीठी बेरी से हुई है। उसकी पत्नी रविवार को दिन में आई थी। उसकी पत्नी चाहती थी कि वह बाड़मेर में ही रहे, लेकिन रात को दोनों के बीच कहासुनी के बाद उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया। जिसके बाद कुछ लोग वहां आ गए। इसके बाद वे पत्नी को वापस ले गए। इसके बाद सुबह युवक फंदे से लटका मिला। युवक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे काफी समय से परेशान कर रहे थे। इसी वजह से बाबूलाल ने आत्महत्या कर ली। बाबूलाल के दो बच्चे हैं। सदर थाना क्षेत्र के डुगेरो का तला में हाईवे किनारे पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। सदर थाना पुलिस के अनुसार डुगेरो का तला हाल दान जी की होदी निवासी बाबूलाल (30) पुत्र भूरा राम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाड़मेर शहर के दान जी की होदी में रहता था। कुछ दिन पहले ही उसने डुगेरो का तला में दो झोपड़े बनाए थे। रविवार दोपहर वह बाइक पर दानजी की होदी से डुगेरो का तला गया था। हाईवे के पास पेड़ से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। पत्नी एक दिन पहले ही मायके से आई थी। परिजनों ने युवक के ससुराल वालों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।