Barmer डुगौर-चिकनास में 15 सितंबर को होगी भजन संध्या
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डुगौर- चिकनाास (अंचलास) गांव में 15 सितम्बर की शाम को बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बाबा रामदेव नवयुवक मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी चेनाराम चोयल ने बताया कि बाबा रामदेव महाराज के मंदिर परिसर में गायक बंटी नागौरी, अकबर लूणसरा, मनीष गारू, आरके नागौरी द्वारा बाबा रामदेव की झांकी प्रस्तुत की जाएगी तथा म्यूजिकल ग्रुप आसावरी एंड पार्टी की नृत्यांगना किरण व सोनू द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। तालनपुर: कस्बे में केशरिया कंवरजी के नाम भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
सुभाष व रामविलास राव ने बताया कि तालनपुर खुर्द गांव में सरकारी स्कूल के पास स्थित केशरिया कंवरजी के मंदिर पर बुधवार शाम को तालनपुर गांव के बापू राव समाज द्वारा भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबूराम, रामूराम, माणकराम, सोनाराम, पूसाराम, अर्जुनराम, सगराम राव, जयदेव, कृपाराम, रामदयाल बांगड़ा आदि मौजूद थे।