Barmer डीएसटी टीम ने स्थाई वारंटी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की डीएसटी टीम ने चौहटन थाने के हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटी को लीलसर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानो में कुल 18 मामले दर्ज है। कोतवाली में आबकारी और बाड़मेर ग्रामीण थाने में मर्डर के प्रयास मामले में भी फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार चौहटन, कोतवाली और बाड़मेर ग्रामीण थाने के अलग-अलग मामलों में वांटेड आरोपी विजय सिंह उर्फ विजया की पुलिस काफी समय से तलाश थी। चौहटन डीएसपी कृतिका यादव के सुपरविजन में आरोपी चौहटन थाने के हिस्ट्रीशीटर होने के साथ स्थानीय थाने में स्थाई वारंटी भी है। डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर चौहटन थाने के लीलसर गांव में आया हुआ है। इस पर डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह चारण मय टीम ने लीलसर गांव में दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया।
एसपी नरेंद्र सिह मीना ने बताया- आरोपी विजय सिंह पुत्र सबलसिंह निवासी दुधवा के खिलाफ चोरी, मारपीट, मर्डर का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज है। आरोपी चौहटन थाने के साथ-साथ कोतवाली में आबकारी अधिनियम, ग्रामीण थाने के मर्डर के प्रयास मामले में वांटेड है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल गोपाल की अहम भूमिका रही है। कार्रवाई में एएसआई अमीन खान, हेड कॉन्स्टेबल मेहाराम, प्रेमाराम, कॉन्स्टेबल रमेश, गोपाल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर मनोहर सिंह शामिल रहे।