Aapka Rajasthan

Barmer RIICO के पूर्व निदेशक परिहार के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान

 
Barmer RIICO के पूर्व निदेशक परिहार के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पूर्व मंत्री व रीको निदेशक सुनील परिहार के जन्म दिवस पर डॉ. लक्ष्मीमल संघवी ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कस्बे सहित आस-पास के गांवों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शिरकत की। रक्तदान कार्यक्रम मे युवा,

महिला शक्ति ने कुल 85 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य, पवन कुमार, जेठाराम, भंवरलाल गर्ग, चंपालाल, बाबूलाल माली, जाकिर हुसैन बेलिम, सहीराम बिश्नोई, हेमाराम सुथार, फिरोज खां पठान, मंगलाराम भील आदि मौजूद रहे।