Aapka Rajasthan

Barmer डॉक्टर सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकाला

 
Barmer डॉक्टर सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकाला

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोलकाता की महिला रे​जिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्या के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है। बाड़मेर में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने सड़कों पर उतर कैंडल मार्च निकाला।

इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्सेज ने अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कोलकाता में हुए जघन्य अपराध को लेकर सरकार से जल्द न्याय की मांग की। कैंडल मार्च हॉस्पिटल से रवाना होकर विवेकानंद सर्किल, रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड़ होते हुए वापस हॉस्पिटल पहुंचा। इस दौरान हाथों में मोमबत्ती लिए सभी न्याय की मांग रहे थे।

शुक्रवार देर शाम को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, उपचार, आरएमसीटीए, एआरआइएसडीए, रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न, ​नर्सिंग एवं पेरामेडिकल कार्मिकों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में व्यापारियों, राहगीरों व आमजन ने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं सरकार से सख्त कानून की मांग की।