Barmer जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
Sep 10, 2024, 15:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्वाचन समेत विभिन्न शाखाओं, उपखंड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों से सम्पादित किए जा रहे कार्यों, पत्रावलियों के संधारण एवं ई फाइलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम काज सम्पादित करने एवं आमजन से जुड़े कार्यों में संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।