Barmer जिलाधिकारी ने सीएचसी गागरिया का निरीक्षण कर चिकित्सकों को दिए निर्देश
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर निशांत जैन ने मंगलवार को जिले के गागरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में संचालित ओपीडी की व्यवस्थाओं को देखा तथा स्वास्थ्य कर्मियों को वहां आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में स्थित कार्यालय कक्षों का अवलोकन किया तथा उपस्थिति रजिस्टर देखा तथा सभी नियुक्त कार्मिकों को नियमित रूप से आने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएचसी में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, निशुल्क दवाइयों व जांचों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वहां आए मरीजों से बातचीत की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिला कलक्टर ने सीएचसी के स्वास्थ्य व अन्य कार्मिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाओं को सुचारू रखने तथा उत्कृष्ट साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी स्टाफ को सीएचसी में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।