Barmer जिलाधिकारी ने राउप्रावि मण्डपुरा के लिए भूमि का आवंटन किया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को रायपुरावि सिन्धियों की ढाणी मण्डपुरा के लिए भूमि आवंटित की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालोतरा की मांग पर रायपुरावि सिन्धियों की ढाणी मण्डपुरा (नवक्रमोन्नत राआउमावि) के भवन व खेल मैदान के लिए शिक्षा विभाग को भूमि आवंटित की गई। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने भूमि आवंटन आदेश की प्रति सरपंच दलाराम प्रजापत व ग्रामीणों को दी। सरपंच प्रजापत ने बताया कि पहले स्कूल ओरण भूमि पर बना हुआ था।
स्कूल जब जीर्ण-शीर्ण था तब भी भवन निर्माण में परेशानी आ रही थी। अब स्कूल की भूमि आवंटित होने से स्कूल के लिए नया भवन स्वीकृत हो सकेगा। इससे वहां अध्ययनरत बच्चों को लाभ मिलेगा। सरपंच प्रजापत, रोशन अली व यूसुफ आजाद ने भूमि आवंटन के लिए कलेक्टर का आभार जताया। कलेक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर यादव ने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से तथा 2022 से पूर्व के प्रकरणों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करें।
छह माह पुराने सीमाज्ञान, नेखमबंदी मौका रिपोर्ट तथा राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों का अगले एक माह में निस्तारण करें। राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके। कलेक्टर ने भूमि आवंटन, भूमि रूपान्तरण सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, एसडीएम राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।