Aapka Rajasthan

Barmer में पर्यावरण दिवस सप्ताह में पक्षियों के लिए परिंडे बांटे

 
 चुनाव आचार संहिता के चलते पक्षियों के लिए नहीं लगाए गए परिंडे, कैसे बुझे प्यास 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सवेरा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के जरखेश्वर उद्यान में पक्षियों के लिए परिंडे व दाना-पानी के पात्र वितरित किए गए। संस्थान सचिव खीयाराम चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा ही प्रकृति की रक्षा है। बढ़ते तापमान व प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। प्रकृति की रक्षा के लिए भौगोलिक संसाधनों का दोहन रोककर पर्यावरणीय जीवों की रक्षा करते हुए पेड़-पौधे लगाने से ही पर्यावरण की रक्षा होगी।

पर्यावरण की रक्षा से ही प्राकृतिक आपदाओं पर नियंत्रण संभव है। महिला समन्वयक टीपू भादू व सिमरताराम पथिक ने जलवायु परिवर्तन, वर्षा जल संचयन व परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में राजस्थान सोलर सॉल्यूशन के प्रबंधक वीरेंद्र नेहरा, लालगिरी, भंवरलाल भील, भरत जयपाल, कमलादेवी, चांदनी चौधरी, शायरी देवी, नेनूदेवी, किशन बांगड़वा आदि मौजूद थे।