Aapka Rajasthan

Barmer दो विद्यालयों के 55 छात्र-छात्राओं को हेलमेट वितरित किये

 
Barmer दो विद्यालयों के 55 छात्र-छात्राओं को हेलमेट वितरित किये 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन और हीरो मोटो कॉर्प की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को दो सरकारी स्कूलों में 55 विद्यार्थियों को हेलमेट बांटे गए।

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, बाड़मेर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से मंगलवार को शहीद मगनाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंग्लिश मीडियम पुलिस लाइन एवं मुल्तान मल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी चौक, बाड़मेर वर्ष 4 से 8 तक बालक-बालिकाओं को उनके परिवार सहित हेलमेट वितरित किये गये।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम खत्री ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। बिना हेलमेट पहने बाहर न निकलें और बच्चों को भी हेलमेट पहनाएं। हेलमेट बोझ नहीं सुरक्षा का साधन है, वाहन चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता जताई तथा स्थानीय संस्थाओं के इस जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहयोग के लिए आभार जताया।

परिषद के प्रांतीय परियोजना प्रभारी किशोर शर्मा ने इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओवर स्पीडिंग का खेल न खेलें।

उपाध्यक्ष ओम जोशी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हमारा अभियान और उद्देश्य बहुत बड़ा है. हेलमेट और सीट बेल्ट बोझ नहीं बल्कि सुरक्षा उपाय है। इनके प्रयोग से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। जबकि दुर्घटनाओं में 35 प्रतिशत मौतें हेलमेट न पहनने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं।