Barmer पाटोदी में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की मांग
Jul 18, 2024, 21:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत बागावास के मोहनपुरा में जुनेजों की ढाणी में पेयजल लाइन टूटने से घरों की जलापूर्ति ठप हो गई। इससे करीब 50 घरों में आपूर्ति के दौरान पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मवेशियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गत कई दिनों से आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को मोल पानी मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित में सूचना दी गई, लेकिन लाइन सही नहीं की जा रही है।