Aapka Rajasthan

Barmer क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे कभी भी दुर्घटना का बन सकते हैं कारण

 
Barmer क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे कभी भी दुर्घटना का बन सकते हैं कारण 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, हीरा की ढाणी सवाऊ पदमसिंह से आने वाली मुख्य सड़क पर 33 केवी कानोड़ से आने वाली बिजली लाइन के मुख्य चार बिजली पोल गतवर्ष आंधी व तूफान आने के कारण झुक गए थे। इस कारण हरदम राहगीरों व वाहन चालकों को बिजली पोल गिरने का भय सताता रहता है। विभाग की ओर से इन झुके हुए बिजली पोलों को अभी तक ठीक नहीं किया है।

विभाग के उदासीन रवैये के कारण रहवासीय लोगों को बिजली पोल गिरने का डर सताता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी बारिश के समय आंधी तूफान में ये पोल कभी भी गिर सकते हैं, इससे जनहानि हो सकती है।

डिस्कॉम के कर्मचारी, अधिकारी इस सड़क से प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन इन झुके हुए पोलों की और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ग्रामीण सतीश व श्रवण ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली पोल बदलने की मांग की।