Aapka Rajasthan

Barmer कॉलेज की छात्राओं ने ली फिट इंडिया की शपथ

 
Barmer कॉलेज की छात्राओं ने ली फिट इंडिया की शपथ

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, स्थानीय एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर में राष्ट्रीय सेवा योजना व खेल विभाग की ओर से मनाए जा रहे खेल सप्ताह के तहत छात्राओं ने फिट इंडिया की शपथ ली। छात्राओं ने सक्रिय व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, प्रतिदिन 30 मिनट अपने स्वास्थ्य के लिए निकालने तथा अपने परिवारजन व दोस्तों को भी स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

प्राचार्य डॉ.मुकेश पचौरी ने बताया कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं से पढ़ाई के साथ खेल अर्थात् मानसिक व शारीरिक दोनों तरीके से फिटनेस का प्रशिक्षण मिलता है। गांधी के सर्वांगीण विकास की अवधारणा में खेल भी आवश्यक अवयव है।

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार बोहरा ने बताया कि खेल एवं युवा मामले विभाग भारत सरकार एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेश से 27 अगस्त से 2 सितंबर तक खेल सप्ताह के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। फिट इंडिया शपथ के दौरान संकाय सदस्य डॉ. हुकमाराम सुथार, पूराराम, विमला, देवाराम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी चेतन तिवारी, विजय परमार, आमिर सोहेल, कमल किशोर व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।