Barmer नर्सिंग बीएससी में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला अस्पताल परिसर स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक नर्सिंग ऑफिसर भजनलाल विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक भारमल सिंह राजपुरोहित, जीएनएमटीसी प्राचार्य मंगलाराम विश्नोई, बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य मनोहरलाल डारा थे। नर्सिंग अधीक्षक राजपुरोहित ने कहा कि शिक्षक सबसे बड़ा गुरु होता है।
जीएनएमटीसी प्राचार्य विश्नोई ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में गुरु सबसे बड़ा होता है। शिक्षकों को माला पहनाकर व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गणेश खत्री, आईदानराम, अचलाराम, मेहराराम, विक्रम सिंह यादव, दीपा नायर, आशा पंवार, पवन पंवार, कुशलाराम, हंसराज पंवार, विमला जेलिया, सांवलाराम, कांतिलाल, रूप कंवर, उम्मेद गोंसाई, हंसराज पंवार, किरण, लक्ष्मी, सुमित्रा, राजेंद्र सिंह, अशोक, अजयपाल सिंह महेचा, जसपाल डाभी, वीराराम माली, ओमप्रकाश माली, हरिसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। मंच संचालन जय पंवार ने किया।