Barmer चौहटन फिर रहा बंद, विरोध प्रदर्शन में जुटी भारी भीड़

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर चौहटन में सीएचसी एवं उप जिला अस्पताल के मामले को लेकर पिछले चार दिनों से संघर्षं कर रहे लोगों ने शुक्रवार को फिर से बाजार बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया। सीएचसी एवं उप जिला अस्पताल को चौहटन में ही मल्टी स्टोरी भवन बनाकर उसी में ही संचालित करने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अस्पताल के मुद्दे पर चार दिन से चल रहे प्रदर्शन एवं अपनी मांगों को रखने के बावजूद किसी प्रकार के सकारात्मक निर्णय नहीं होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने विधायक पदमाराम मेघवाल पर चौहटन कस्बे के प्रति बेरुखी एवं राजनीतिक द्वेषता के आरोप लगाए। उन्होंने शुक्रवार को हाथों पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने जुलूस के रूप में चौहटन कस्बे से लेकर चार किमी दूर बने सीएचसी के नए भवन तक पहुंचकर आक्रोश जताया। चौहटन कस्बे में सभी प्रकार की दुकानें एवं प्रतिष्ठान बन्द रखकर लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान बाजार में सभी छोटी बडी दुकानें बंद रही। अस्पताल के मुद्दे पर बंद एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोगों ने कस्बे में जुलूस निकाला। इसके बाद चार किमी दूर नए बने भवन के उद्घाटन की आशंका के चलते सैकड़ों लोग जुलूस और रैली के रूप में नए बने भवन पहुंचे तथा कस्बे से चीफलनाडी तक लोग ही लोग नजर आए।
जन संघर्ष समिति के लोगों ने पूर्व विधायक तरूणराय कागा, सुरताराम मेघवाल, आदूराम मेघवाल, डॉ. मेघाराम गढ़वीर, खेतसिंह घोनिया, ईसाराम दईया के नेतृत्व में नए भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर सैकड़ों लोगों ने वहीं धरना प्रदर्शन किया। विरोध के चलते चौथे भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर शुक्रवार को विधायक को काले झंडे दिखा कर विरोध दर्ज कराने की चर्चा के चलते पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। चौहटन कस्बे में विभिन्न चौराहों सहित कस्बे लेकर नए सीएचसी भवन तक भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।
चौहटन आगौर पंचायत में एक समारोह में पहुंचे चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने मीडिया से कहा कि यह प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। मैं लोगों से मिलने मौके पर नहीं जाऊंगा, लोगों को मेरे से काम है तो वे मेरे पास आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि चौहटन की सीएचसी चौहटन कस्बे में ही रहेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन इस मुददे पर राजनीति हो रही है। उप जिला अस्पताल के लिए 30 बीघा जमीन चाहिए, यदि उपलब्ध करवा दें तो मैं वहां बना दूंगा। आम जनता को गुमराह कर बंद और प्रदर्शन करवाया जा रहा है। बंद एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक तरूणराय कागा, सुरताराम मेघवाल,आदूराम मेघवाल, मेघाराम गढ़वीर, ईशाराम दईया, देवीलाल चौधरी, खेतसिंह घोनिया, भंवरलाल डोसी, मोहनदान चारण, मोहन पूनिया, कैलाश शमाज़्, प्रकाश सेन सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।