Barmer चार्टर्ड अकाउंटेंट सीपीई सेंटर की कार्यशाला का हुआ आयोजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चार्टर्ड अकाउंटेंट सीपीई सेंटर की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के कोषाध्यक्ष 23-24 (सीआईआरसी) सीए अंकित सोमानी ने संस्थान के नवीनतम कार्यों की जानकारी दी। सीए अंकित सोमानी ने जीएसटी विभाग से आने वाले नोटिसों और उनके निस्तारण के बारे में विस्तार से चर्चा की। सीए ने जीएसटी की धारा 16(4) के नोटिस से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सोमानी ने जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत नवीनतम समस्याओं, उनके समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के माध्यम से लिए गए निर्णयों और समस्याओं के समाधान के बारे में विशेष जानकारी दी।
कार्यशाला में आयकर प्रावधानों और जीएसटी प्रावधानों के बारे में सीए सदस्यों द्वारा उठाई गई शंकाओं का भी वक्ता विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया। कार्यशाला में बालोतरा चैप्टर के सीए अभिषेक गुप्ता और सीए आयुष गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में सीए नीरज गोयल, विजय वडेरा, रामकुमार, भरत सिंघल, राजेश सिंघल, संजय सिंघल, हसमुख गोगड़, कमलेश लुंकड़, हर्षित अग्रवाल, जितेंद्र देवड़ा, भारती ओस्तवाल सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया। अध्याय संयोजक सीए पवन गर्ग ने स्वागत भाषण दिया तथा सह संयोजक जितेंद्र मंत्री ने आभार व्यक्त किया।