Barmer केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने पानी व अन्य पदार्थों के नमूने लिए
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर सांसद ने लोकसभा में क्रूड ऑयल प्रोडेक्शन प्रोसेस के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से किसानों की जमीन बंजर होने का मुद्दा उठाया था। अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के आसपास के इलाके का निरीक्षण किया।
वहां से पानी सहित ईटीपी के सैंपल लिए। सांसद ने बताया कि यहां के किसानों की पीड़ा को संसद में उठाया था। अब बोर्ड एक्टिव हुआ है।
दरअसल, बीते दिनों संसद सत्र चलने के दौरान बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन प्रोसेस के दौरान अपशिष्ट पदार्थ निकलता है। उसको किसानों की जमीनों की तरफ छोड़ दिया जाता है। इससे किसानों की जमीनें बंजर हो रही है।
अपशिष्ट पदार्थों से वातावरण दूषित हो रहा है साथ लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। संसद मे बात रखने के बाद केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीम बाड़मेर पहुंची।
टीम ने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (एमपीटी) इलाके का निरीक्षण किया। वहीं वहां पर इस कंपनियों के पानी सहित ईटीपी के सैंपल भरे। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।