Barmer एनएच-68 के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में नेशनल हाईवे 68 min यक्ति का शव मिला। Ella सूचना मिलने पर ella पुलिस मौके पर पहुंची। Ella जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शव बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके मारवाड़ होटल के पास शुक्रवार रात मिला। मौके पर एएसपी जसाराम बोस पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलास कर रही है।
पुलिस के अनुसार बकरियां चराने वाला युवक शुक्र वार शाम को अंधेरा होने के बात स लौट रहा था। इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर रोड मारवाड़ होटल के प ास हाईवे किनारे खाली भूखंड में एक अनजान व्यक्त ि का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया।
इस पर युवक ने आसपास रह रहे लोगों को बताया और पुल िस को सूचना दी। ग्रामीण थाना प्रभाारी सीआई दिनेश लखावत मय पुल िस जाब्ता मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं él आसपास के लोगों से पूछताछ की। एएसपी जसाराम बोस भी घटना स्थल पहुंचे।
एफएसएल टीम को बुलवाकर मौके से सबूत जुटाए। वहीं मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।