Aapka Rajasthan

Barmer रक्तदाता जगदीश गहड़वाल ने 7वीं बार किया रक्तदान

 
Barmer रक्तदाता जगदीश गहड़वाल ने 7वीं बार किया रक्तदान

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के रक्तदाता भीषण गर्मी के बाद प्रतिदिन रक्तदान करने के लिए आगे आते हैं तथा जरूरतमंदों की मदद करते हैं। कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में जब ओ नेगेटिव व ए नेगेटिव रक्त की जरूरत पड़ी तो ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक नहीं होने पर संस्थान के रक्तदाता जगदीश गहड़वाल व प्रेम जाणी ब्लड बैंक पहुंचे तथा जरूरतमंदों की मदद की। संस्थापक राजूराम गोल ने बताया कि गर्मी का पारा 50 डिग्री पार होने के बावजूद रक्तदाता आगे आकर जीवनदान देने को तत्पर रहते हैं।

अध्यक्ष पंकज सिंह डाभी ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा संस्थान के रक्तदाता भीषण गर्मी में आगे आकर हर जरूरतमंद की सेवा में समर्पित रहते हैं तथा सेवा भावना में विश्वास रखते हैं, जो सराहनीय है। डाभी ने बताया कि आज जगदीश गहड़वाल, प्रेम जाणी दूदवा, रामाराम सोलंकी जसोल, तिलोक जाखड़, मीतू सहित 5 युवाओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज सिंह डाभी, मो. रमजान, जगदीश गहड़वाल, मोहित दवे, तिलोक जाखड़, मीतूसिंह, रामाराम सोलंकी, लैब टेक्नीशियन राजेश घारू, पंकज सहित कई सदस्य मौजूद थे।