Barmer अनियंत्रित बाइक सवार पत्थर से टकराया, अस्पताल में मौत
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सामान लेने जा रहे युवक की बाइक सामने पशु आ जाने से बेकाबू हो गई। खेत की तारबंदी में लगी चीणों (पत्थर) से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग प्राइवेट गाड़ी से उसे हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके डूडियों की ढाणी रावतसर गांव के पास की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गंगासरा गांव निवासी देवेंद्र (20) पुत्र बाबुलाल रविवार को बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर सामान लेने के लिए जा रहा था। डूडियों की ढाणी के पास अचानक पशु आ जाने से बाइक बेकाबू हो गई। वह सड़क किनारे खेत की तारबंदी और चीणों से टकरा गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे मजदूर आए। उन्होंने प्रहलादराम प्रजापत और प्रहलादराम पुत्र चैनाराम निवासी डूडियों का ढाणी को बुलाया। प्राइवेट वाहन से घायल को बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राम नारायण ने बताया- हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक का शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है।