Aapka Rajasthan

Barmer बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

 
Barmer बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया  पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिला पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी से 19 मोटरसाइकिल बरामद करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई। पुलिस अंदेशा है कि चोर से अन्य चोरी का खुलासा हो सकता है। इसको लेकर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। बालोतरा थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि बालोतरा एसपी हरिशंकर द्वारा चले जा रहे वाहन चोरी एवं नकब्जाने की वारदातों पर नकेल कसने के लिए एक एक्शन प्लान बनाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोज और डीएसपी नीरज शर्मा के निर्देशन में बालोतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। वहीं आरोपी से 19 मोटर साइकिल बरामद करने में महत्वपूर्ण काम में भी हासिल की गई।

थानाधिकारी उगमराज ने बताया कि उप निरीक्षक राजुराम और हेड कांस्टेबल गोमाराम के अथक प्रयासों से और तकनीकी सहायता से बाइक चोर राउराम(24) पुत्र मेहराराम जाट निवासी खोधावास को दस्तयाब किया। आरोपी की निशान देश से कुल 19 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई। आरोपी राउराम ने डीसा(गुजरात), जोधपुर, बाडमेर और बालोतरा मे कुल 25 चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपी ने मादक पदार्थ के नशे की आपूर्ति के लिए दो पहिया वाहनों की चोरी करना बताया है। वहीं आरोपी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।

कार से डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद

बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना पुलिस ने पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी तोड़ कर भागी एक कार का पीछा कर डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पचपदरा वृत्ताधिकारी भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर थानाधिकारी गीता चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में एक युवक अवैध डोडा पोस्त लेकर जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रहा है। इस पर कल्याणपुर थानाधिकारी ने पुलिस थाने के सामने एनएच-25 पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक युवक तेज रफ्तार से कार लाया और नाकाबंदी तोड़ बालोतरा की तरफ भाग गया। इस पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने कार का पीछा किया। वृत्ताधिकारी ने बताया कि युवक ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार चारलाई गांव में घुसा दी। कार की गति तेज होने से कार अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकरा गई। युवक कार मौके पर छोड़ कर भाग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को दस्तयाब कर लिया।