Aapka Rajasthan

Barmer भामाशाह ने बालिका विद्यालय को भेंट किया इन्वर्टर

 
Barmer भामाशाह ने बालिका विद्यालय को भेंट किया इन्वर्टर

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राबाउमावि माल गोदाम रोड में भामाशाह परिवार ने इन्वर्टर भेंट किया। लॉयंस क्लब बाड़मेर की प्रेरणा से जेठमल जैन की स्मृति में उनके बेटे राकेश कुमार, मुकेश कुमार और पत्नी कमला देवी द्वारा विद्यालय को एक इन्वर्टर भेंट किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जीवदया समिति के अध्यक्ष और सुमेर गोशाला के सचिव एडवोकेट मुकेश जैन ने मानव जीवन में सेवा को सबसे श्रेष्ठ कार्य बताया। साथ ही छात्राओं से समय का मूल्य समझने की सलाह दी। कार्यक्रम में क्लब संबंधित कार्यों की जानकारी किशनलाल वडेरा ने दी।

स्कूल प्राचार्य कैलाश कंवर ने स्कूल के भौतिक संसाधन और शैक्षणिक स्तर की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब ज़ोन चेयरमैन सौरभ जैन, कैबिनेट सदस्य महेन्द्र जैन हालावाला, सचिव डी. पी. शर्मा शेखर जैन, संजय जैन, पारस जैन,समाज सेवी सेवानिवृत्त अध्यापक भूरचंद आरती चौधरी, प्रेमसिंह,अर्जुन संजीरा मौजूद रहे।