Aapka Rajasthan

Barmer अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर पोषण और स्वच्छता आवश्यक- बोहरा

 
Barmer अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहतर पोषण और स्वच्छता आवश्यक- बोहरा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क,आमजन में पर्याप्त पोषण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से बुधवार को सांसियों का तला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदा सिसोदिया ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक पोषण व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सुखी जीवन के लिए स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया।

ट्रस्ट के सचिव दीपक जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से लोगों को जागरूक किया। संजय छाजेड़, सम्पतराज, जय जिनेन्द्र ग्रुप की ओर से बच्चों को नूतन वस्त्रों का वितरण किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए पर्याप्त पोषण व स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदा सिसोदिया ने कहा कि हम स्वयं और अपने सम्पूर्ण परिवार को पोषण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करे और उन्हें बताए कि शरीर के लिए पर्याप्त पोषण का क्या महत्व है। इस अवसर पर राजेन्द्र गोलेच्छा, सागर, दीपक रामधारी, अक्षय कुमार, अजय कुमार उपस्थित रहे।