Barmer खेत में काम कर रहे पति पत्नी को पीटा, 3 गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने महिला से मारपीट व लज्जा भंग करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 माह से फरार थे। जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 26 जुलाई को सिणधरी थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- मैं और मेरे पति खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी खेत पर आए। मेरे पति से मारपीट करने लगे। जब मैं अपने पति को बचाने गई तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की और लज्जा भंग की।
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिणधरी थाने के हैड कांस्टेबल बांकाराम ने बताया- पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़िता व उसके पति के बयान लिए। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान तकनीकी व सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।