Barmer पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनें
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चौहटन उप डाकघर में जिला अधीक्षक अखाराम बोस के सानिध्य में पौधरोपण किया गया। सोहनलाल जांगिड़, मुमनाराम, उदय सिंह ,जगदीश चौधरी ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलीवालों की बस्ती में प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार सैनी, मेहरा राम पालीवाल, सुखराम बिश्नोई, आशु लाल मेघवाल के सानिध्य में 21 पौधे लगाए गए।
आडेल | आडेल पंचायत समिति मुख्यालय पर श्मशान घाट, सरकारी स्कूलों में विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सुमेरसिंह, प्रधानाचार्य भैराराम थोरी, आदर्श आडेल सरपंच जूंजाराम सांई, आरपी जगराम नेहरा ने अलग-अलग किस्मों के फलदार व छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया। आडेल विकास अधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों में पौधा अवश्य लगाएं। इस दौरान 2500 पौधा लगाए गए।
रामसर | विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर गागरिया में मंगलवार को पौधरोपण अभियान का आगाज हुआ। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 24 पौधे रोपकर उनको संरक्षण करने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य राजपाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि ऐसे पौधे चुने गए जो अधिक ऑक्सीजन देते हैं। शिक्षक पूनमाराम ने पौधों का महत्व बताया। कार्यक्रम में छात्र संतोष ,हार्दिक, विक्रम सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, विनोद मौजूद रहे।