Barmer बाबा रामदेव सेवा समिति की बैठक में मुद्दों पर हुई वार्ता
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बैठक के दौरान मौज्ूद रामदेव विकास समिति सदस्य। | बालोतरा शहर के समदड़ी रोड़ स्थित बाबा रामदेव सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। संयोजक मूलाराम गहलोत ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से जागरण को लेकर निर्णय हुआ। इसमें आगामी 4 सितंबर को रात्रि जागरण करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरे दिन पैदल जातरुओं की सेवा में चाय, नाश्ता व सहगारी प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है।
बैठक में चैनसिंह होटलु, नेमाराम बोराणा, केवाराम पालीवाल, समाजसेवी वकील सतीश खिवसरा भीमडा, पार्षद लालाराम माली, विकास गहलोत, अर्जुन गहलोत, ललित गहलोत, समाजसेवी गुमनाराम गोदारा, गणपत सियाग बाटाडू, रामलाल पालीवाल, सिरेमल जांगिड़, शंकर कच्छवाह, अशोक माली, मीठालाल घांची, राजू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सरपंच पुरुषोत्तम पालीवाल मुंगड़ा, सरपंच किशनाराम देवासी बिटूजा, राहुल सुथार, पारस सुथार, देवेंद्र खत्री, दिनेश अग्रवाल, मोहन चौधरी, पारस गहलोत, नरपत रुपाणी, उम्मेदाराम