Barmer कुपोषण से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई
Sep 7, 2024, 13:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें परियोजना के गिरधरसिंह ने पोषण की अहमियत के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ कर उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए।
बैठक को पर्यवेक्षक सुनीता विश्नोई व सांवरी विश्नोई ने संबोधित किया। उसके बाद उपखंड कार्यालय से पोषण माह अभियान के तहत कस्बे में जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान बीसी शकूर खान, नरेश विश्नोई व आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।