Aapka Rajasthan

Barmer प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 
Barmer प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आधार क्लासेज बालोतरा में प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

शिविर का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग से भयानक परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। सिद्धार्थ दीप ने बताया कि मादक पदार्थ किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए हानिकारक होते है लेकिन युवाओं के लिए ये और भी ज्यादा खतरनाक है। ये उनकी एकाग्रता व सीखने की क्षमता को कमजोर कर देते है। उनकी स्मृति व निर्णय लेने की शक्ति प्रभावित होती है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि मादक पदार्थों के जाल में फंसने से बचें। साथ ही शिविर में शिक्षा का अधिकार, बालकों के कानूनी अधिकार, बालश्रम व बाल तस्करी, साइबर अपराध, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम व निषेध व निवारण, महिलाओं के अधिकार की जानकारी दी। शिविर में आधार क्लासेज संस्थापक हेमंत चौधरी, शिक्षकों सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।