Barmer पचपदरा में मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार
Jul 16, 2024, 17:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पचपदरा थाने में घर में अनधिकृत प्रवेश कर मारपीट व लज्जा भंग करने के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी अमराराम खोखर के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 जून को महेंद्र पुत्र जोराराम भील निवासी गोलिया आरंभा ने 4-5 साथियों के साथ उसके घर में प्रवेश किया। घर में काम कर रही उसकी भाभी के साथ मारपीट कर लज्जा भंग की।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में आरोपी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं मामले में फरार चल रहे आरोपी फौजाराम पुत्र जगाराम भील निवासी सूरजबेरा पाटोदी को गिरफ्तार किया।