Barmer रॉयल्टी व्यापारी के कार्यालय में आग लगाने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने रॉयल्टी कर्मियों के वाहनों में तोड़फोड़ करने व ढाणी में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 23 माह से फरार चल रहा था तथा समय-समय पर अपने ठिकाने बदलता रहता था। पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही वह फरार हो जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 17 सितंबर 2022 को राधेश्याम पुत्र घेवरराम निवासी बागुण्डी, थाना पचपदरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि गांव बिठूजा में रॉयल्टी दल के रहने के लिए लकड़ी की छप्परपोश झोपड़ी बनी हुई थी, जहां रॉयल्टी कार्मिक आकर रुकते थे।
इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की नीयत से झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही आरोपियों ने रॉयल्टी के वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इस दौरान आरोपी पुलिस से छिपता फिर रहा था, लेकिन तकनीकी मदद और सूचना के आधार पर टीम ने खेताराम पुत्र नानगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। इस गिरफ्तारी में एएसआई प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल तन सिंह, कांस्टेबल प्रेमदान, मांगीलाल और ठाकुर सिंह शामिल रहे।