Barmer नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर रेप करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 4 महीने पहले रेप किया था, पुलिस ने उस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस को आरोपी के गुजरात भागने की सूचना मिली थी। इस पर गांधव चेक पोस्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
सिवाना पुलिस थाने में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि पादरू निवासी रजाक खान पुत्र ताजू खान ने रात में घर से नाबालिग पुत्री को डरा-धमकाकर ले गया। उसका रेप किया वहीं परिजनों को गाली-गलौच भी की। पुलिस ने रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
लड़की का मेडिकल करवाकर बयान करवाए गए। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
सिवाना थानाधिकारी पदमाराम ने बताया- टीम बनाकर रजाक के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला। बालोतरा एसपी ने उस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। मुखबिर व तकनीकी मदद से सूचना मिली थी कि आरोपी रजाक खान बालेसर होते हुए गुजरात जाने के लिए निकला है। इस पर गुड़ामालानी थानाधिकारी सूरजाराम को गांधव चेक पोस्ट पर संदिग्ध गाड़ियों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए और आरोपी रजाक खान को पकड़ने के निर्देश दिए।