Barmer सरकारी काम में बाधा डालने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने आबकारी अधिनियम, राजकार्य में बाधा व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब ढाई माह बाद अवैध शराब में पकड़ी गई गाड़ी के मालिक को गुजरात से पकड़ा है। फिलहाल अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 17 जून को गश्त के दौरान पचपदरा थानाधिकारी अमराराम मय पुलिस जाब्ते ने अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने पर पिकअप गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया। एस्कॉर्ट कर रही गाडियों ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त की गई। इस पर पुलिस ने शराब से भरी पिकअप गाडी को जब्त कर ड्राइवर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आबकारी अधिनियिम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में वांटेड आरोपियों की तलाश शुरू की।
पचपदरा थानाधिकारी एएसआई अचलाराम ने बताया- पिकअप गाड़ी के मालिक आरोपी ललित भाई पुत्र मनु भाई निवासी नेलपुर वेजेलाव तहसील दरबारा पुलिस थाना जेसवाड़ा जिला दाहोद गुजरात की तलाश की जा रही है। तकनीकी व जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गुजरात में उसके गांव से दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रेखाराम और तिलाराम भी शामिल रहे।