Barmer चोरी की स्कूटी खरीदने के मामले में युवक गिरफ्तार
Jun 24, 2024, 19:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पुलिस ने अग्रवाल कॉलोनी से चोरी की गई स्कूटी को खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
एएसआई हनुमानाराम के अनुसार 15 अप्रैल को तनसुख कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि न्यू तेरापंथ भवन के सामने अग्रवाल कॉलोनी में घर के आगे खड़ी स्कूटी रात के समय अज्ञात चोर चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मंगलाराम पुत्र धूड़ाराम को गिरफ्तार कर उससे 2 मोटर साइकिल व 4 स्कूटी बरामद की। मामले में डीएसटी टीम ने स्कूटी खरीदने वाले आरोपी रामलाल उर्फ रामाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी पिराणी सांइयों की ढाणी गिड़ा को दस्तयाब कर बालोतरा पुलिस को सुपुर्द किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई।