Aapka Rajasthan

Barmer हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम की घोषणा

 
Barmer हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम की घोषणा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, द्वितीय हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता पश्चिम क्षेत्र का राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर बाड़मेर में 18 से 21 जुलाई तक सम्पन्न होने के बाद हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत के निर्देशन में रविवार को राजस्थान सब जूनियर टीम पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम की घोषणा हुई। जिसमें राजस्थान टीम के कप्तान जयपुर के अमितसिंह व उपकप्तान अलवर के हिमांशु सैनी होंगे। वहीं महिला टीम की कप्तान अजमेर एकेडमी की सरोज जाट तथा उप कप्तान बाड़मेर की जयश्री कंवर होगी।

पुरूष वर्ग की टीम में जयपुर एकेडमी के अजीतसिंह, विकास सैन, विकास महला, दसमीत सिंह, सचिन चौधरी अजमेर, राहुल तेली व सुनील जाट भीलवाड़ा, अजीतसिंह, मोहित, आदित्य हनुमानगढ, अजय मावलिया सीकर, राजवीर माली सिरोही, लालसिंह राठौड़ बाड़मेर, प्रवीण कुमार गंगानगर, लोकेश यादव, पीयूष सैनी, कुशाग्र एवं लक्की कुमावत अलवर को शामिल किया गया।

पुरूष टीम के मैनेजर हॉकी बाड़मेर के सचिव मदनसिंह चूली एवं कोच मनोज कुमार सैन होंगे। महिला सब जूनियर टीम की कप्तान भीलवाड़ा की सरोज जाट को बनाया गया। उपकप्तान बाड़मेर की जयश्रीकवंर होगी। टीम में अजमेर एकेडमी की रविना, शालिनी लमोरिया, माया विश्नोई, खुशीयाली, पुष्पा कंवर, प्रियंका नागौर, शैलजा चौधरी श्रीगंगानगर, अंजली तेली भीलवाड़ा, अदिति मीणा, खुशी मीणा जयपुर, अनुराधा, स्नेहा हनुमानगढ, अलवर की शालू यादव, अदिति एवं महक चौहान को शामिल किया गया।