Aapka Rajasthan

Barmer एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने किया फसलों का निरीक्षण

 
Barmer एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने किया फसलों का निरीक्षण

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बायतु क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफएनएस मोठ आरएमओ 2251, मूंग एमएच 421 व बाजार एचएचबी 299 मिनिकिट की फसलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने ग्राम पंचायत जोगासर, बायतु भोपजी के गांवों का निरीक्षण कर कृषकों को कृषि विभाग द्वारा वितरण की गई फसलों के विभिन्न किस्म की गुणवत्ता व उनकी बढ़वार, रोग व कीटों के प्रकोप इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने फसलों को बारिश के बाद पनपने वाले कीटों बचाने के उपाय भी सुझाए।


निरीक्षण दौरान सहायक निदेशक छगुलाल जी गुर्जर, दुदाराम बारूपाल, सहायक कृषि अधिकारी दुर्गपाल हुड्डा, कृषि पर्यवेक्षक विनोद कुमार एवं किसान उपस्थित रहे।