Aapka Rajasthan

Barmer प्रशासन ने रणाऊ व तनोट में हटाया अतिक्रमण

 
Barmer प्रशासन ने रणाऊ व तनोट में हटाया अतिक्रमण

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रामगढ़ रणाऊ व तनोट गांव में प्रशासन द्वारा सड़क के पास किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। परियोजना निदेशक दिग्विजय सिंह के निर्देशानुसार रणाऊ में 2 पक्के निर्माण तथा तनोट में 9 कब्जे रोड सीमा से हटाए गए।

मौके प्राधिकरण के स्थल अभियंता शैलेंद्रसिंह, तहसीलदार रामगढ़ महावीर सिलु, तनोट थानाप्रभारी ओमकरण व रिजर्व पुलिस लाइन से जाब्ता उपस्थित रहा।