Aapka Rajasthan

Barmer मारपीट के मामले में 5 माह से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

 
Nagaur गाड़ी चढ़ाकर युवक की हत्या के प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े अस्पताल के सामने काली स्कॉर्पियो में सवार युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस के अनुसार 28 मार्च 2024 को मगनाराम पुत्र कालूराम निवासी शेरपुरा लीलसर ने पर्चा बयान में बताया था कि वह किसी काम से राजकीय अस्पताल बाड़मेर के सामने खड़ा था। तभी एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी आई। उसमें सवार 4-5 लोग उतरे और उसका अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए।

उसके साथ जमकर मारपीट की और सड़क किनारे फेंककर चले गए। पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस वांछित आरोपी देवाराम पुत्र भैराराम निवासी सरणू भीमजी की तलाश कर रही थी। कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल देवाराम की तलाश की जा रही थी। लेकिन बार-बार ठिकाने बदलने के कारण वह पकड़ में नहीं आ रहा था। तकनीकी मदद और सूचना के आधार पर आरोपी देवाराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 5 महीने से फरार था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल पदमपुरी, कांस्टेबल रामचंद्र, कालूराम, अर्जुन सिंह और सवाई सिंह शामिल थे।