Aapka Rajasthan

Barmer पैरोल पर फरार हत्या का आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार

 
Barmer पैरोल पर फरार हत्या का आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर रेंज पुलिस ने 7 दिनों में 5500 किलोमीटर पीछा कर नेपाल बॉर्डर से 6 साल से पैराल पर फरार मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 6 सालों में आरोपी ने बड़ा गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। टीम ने 3 माह तक ऑपरेशन ओल्ड मॉक चलाकर राजस्थान से दिल्ली, झारखंड, बिहार के रांची, पटना, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, रक्सौल और नेपाल बॉर्डर तक तलाश की। आरोपी लगातार सीम कार्ड बदल-बदल कर और ऐप्स के जरिए पुलिस को चकमा देता रहा है।

जोधपुर रेंज आई जी विकास ने बताया- तीन माह तक चलाए ऑपरेशन के बाद पैरोल पर फरार मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 6 सालों इसने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

मर्डर मामले में हुई थी आजीवन कारवास

आरोपी ने साल 2010 में अपने ही गांव के धर्माराम नामक युवक का मर्डर किया था। इस केस में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साल 2018 में पैरोल पर बाहर आकर फरार हो गया।

फर्जी आधार कार्ड में नाम बदलकर कर रहा था तस्करी

आरोपी वीरमाराम पैरोल पर बाहर आने के बाद जगराम नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपनी छुपा कर रह रहा था। आरोपी ने झारखंड, बिहार इलाके में रहकर मादक पदार्थ की तस्करी शुरू की।